الثلاثاء، 1 أغسطس 2023

खुशखबरी : केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा, 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा सीधा फायदा।

खुशखबरी : केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा, 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा सीधा फायदा।

प्रयागराज। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है, 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ गया है. फिलहाल महंगाई भत्ता मूल वेतन का 42 फीसदी है. इस चार फीसदी बढ़े भत्ते के साथ यह 46 फीसदी हो जाएगा. 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा।
एजी ब्रदरहुड पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने कहा कि महंगाई भत्ता 12 माह के औसत सूचकांक के आधार पर तय किया गया है। एक जुलाई से भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है। फिलहाल यह केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर लागू होगा, जबकि बाद में इसी आधार पर राज्य सरकार भी सूचकांक जारी करती है. जो सितंबर-अक्टूबर तक जारी रहता है।


खुशखबरी : केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा, 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा सीधा फायदा। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji