الاثنين، 28 أغسطس 2023

NPS खाते के बैलेंस की जानकारी अब SMS और APP के जरिए आसानी से प्राप्त करें।

NPS खाते के बैलेंस की जानकारी अब SMS और APP के जरिए आसानी से प्राप्त करें।

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में निवेशक अब सरलता से और आसानी से अपने खाते का बैलेंस जान पाएंगे। खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी अब निवेशक SMS भेजकर और UMANG ऐप के जरिए आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। यही नहीं, एनपीएस पोर्टल पर लॉग इन करके कुल रकम की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

SMS से ऐसे चेक करें खाते का बैलेंस

अगर आप SMS के जरिए NPS खाते में बैलेंस रकम जानना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, 9212993399 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके जवाब में एसएमएस आएगा, जिसमें बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके अतिरिक्त अब आप 022-2499 3499 पर कॉल करके भी खाते के बैलेंस से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए पोर्टल के माध्यम से एनएसडीएल के पोर्टल पर जाना होगा। यहां NPS का विकल्प चुनें और PRAN अकाउंट नंबर के साथ यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। इसके बाद कैप्चा कोड डालें, इससे खाता खुल जायेगा। फिर आप ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट में होल्डिंग स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार एनपीएस के तहत सुविधाएं बढ़ा रही है।

NPS खाते के बैलेंस की जानकारी अब SMS और APP के जरिए आसानी से प्राप्त करें। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji