Friday 25 August 2023

रविवार एवम अन्य अवकाश के दिनों में परिषदीय विद्यालय खोले जाने संबंधी उत्पीड़नात्मक आदेश/निर्देश का विरोध के संदर्भ में संगठनात्मक विरोध की अपील, देखें ट्विटर की यह पोस्ट

रविवार एवम अन्य अवकाश के दिनों में परिषदीय विद्यालय खोले जाने संबंधी उत्पीड़नात्मक आदेश/निर्देश का विरोध के संदर्भ में संगठनात्मक विरोध की अपील, देखें ट्विटर की यह पोस्ट

सभी रीट्वीट करें,

साथियों आप सभी से एक विशेष संवाद:

रविवार एवम अन्य अवकाश के दिनों में विद्यालय खोले जाने के संदर्भ में-

🔴 जैसा कि आप सभी अवगत हैं, पूर्व में मोहर्रम के अवकाश के दिन विद्यालय खोला गया। तत्पश्चात रविवार को अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर विशेष भोजन के लिए विद्यालय खोला गया। उसके पश्चात शाम 5:15 पर चंद्रयान लैंडिंग हेतु विद्यालय खोला गया। तत्पश्चात आगामी दिवस में रविवार को स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु आदेश संभावित है।ऐसी स्थिति में अध्यापक जो रविवार या अवकाश के दिन अपने परिवार पत्नी बच्चों माता-पिता की आवश्यकताओं के अलावा अपनी निजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समय निकालता था, अब वह भी उसके हाथ से जा रहा है।अतः अब यह एक सामान्य प्रक्रिया बनती जा रही है इसलिए इस स्थिति का विरोध मजबूरी बन चुका है।

🟡आप सभी से निवेदन है कि इस मैसेज को अधिक से अधिक और प्रत्येक ग्रुप में शेयर कर दें तथा आगामी योजना निर्माण में मदद करें ताकि ऐसे उत्पीड़नात्मक आदेश/निर्देश का विरोध किया जा सके।यदि अति महत्वपूर्ण कार्य है तो विद्यालय खोलने से परहेज नहीं है,किंतु सामान्य कार्य जिन्हे आगामी दिवस में भी किया जा सकता है उनके लिए विद्यालय खोले जाने का क्या औचित्य हो सकता है!

🟢 अब जरूरत है कि सब लोग जागकर ऐसे आदेश निर्देश के विरुद्ध जागरूक होकर आगे आएं अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब आप एक बंधुआ मजदूर से ज्यादा कुछ नहीं बचेंगे,3 सितंबर रविवार,6 सितंबर चेहल्लमु,7 सितंबर जन्माष्टमी,10 सितंबर रविवार,चारो छुट्टी गई,मतलब बेसिक शिक्षा परिषद के कैलेंडर में चेहल्लुम और जन्माष्टमी का पर्व बेकार कर दिया है। संगठन को इस पर एक्शन लेना होगा।

रविवार एवम अन्य अवकाश के दिनों में परिषदीय विद्यालय खोले जाने संबंधी उत्पीड़नात्मक आदेश/निर्देश का विरोध के संदर्भ में संगठनात्मक विरोध की अपील, देखें ट्विटर की यह पोस्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji