الخميس، 3 أغسطس 2023

UDISE पोर्टल के अंतर्गत विद्यार्थियों का आधार सत्यापन कार्य पूर्ण किये जाने के संबंध में।

UDISE पोर्टल के अंतर्गत विद्यार्थियों का आधार सत्यापन कार्य पूर्ण किये जाने के संबंध में।

जिन विद्यालयों के विद्यार्थियों का आधार यू-डाइस पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है, उनकी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है।


U-DICE पोर्टल पर छात्रों के आधार को Validate करने के निर्देश निम्नलिखित हैं।

http://udiseplus.gov.in/

  • वेबसाइट खोलने के बाद दिए गए आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • List of All student पर क्लिक करेंगे।
  • छात्रों की सूची प्रदर्शित होने के बाद Validate Aadhar for Name पर क्लिक करें।
  • जिससे छात्र/छात्रा का आधार Validate हो जायेगा।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त कार्य को 02 दिन में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, उक्त कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

UDISE पोर्टल के अंतर्गत विद्यार्थियों का आधार सत्यापन कार्य पूर्ण किये जाने के संबंध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji