الثلاثاء، 22 أغسطس 2023

अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जोड़ा (Pairing) बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया देखें और समझें..

अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जोड़ा (Pairing) बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया देखें और समझें..

Step : 1

सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के क्रोम ब्राउजर में नीचे दिए गए लिंक को खोलें। पोर्टल खुलने के बाद मानव सम्पदा कोड (MSID), मोबाइल नंबर और प्रदर्शित कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें। अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरने के बाद पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।


Step : 2

लॉगिन होने के बाद अब आपको पोर्टल पर मेनू टैब दिखाई देगा जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।



Step : 3

अब आप Fill Application मेनू पर क्लिक करें। अब आपके सामने जो स्क्रीन खुलेगी उसमें आपको अपने म्यूच्यूअल पार्टनर का मानव सम्पदा कोड भरने पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगी। प्राप्त ओटीपी को शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा एक दूसरे के साथ साझा किया जाएगा।

Step : 4

अब एक दूसरे के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को की अदला बदली करके सबमिट करना होगा। यह प्रक्रिया दोनो ओर से करनी होगी। इस प्रक्रिया के बाद फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

अब अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए संबंधित अध्यापक एवं अध्यापिका का आवेदन पत्र मान्य होगा। अब आप दोनों फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने विभाग में जमा कर सकते हैं, आपको दोनों प्रिंटआउट सुरक्षित रखना होगा।

वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जोड़ा (Pairing) बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया देखें और समझें.. Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji