الأحد، 1 أكتوبر 2023

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर, 2023 को 'गांधी जयन्ती समारोह' मनाये जाने के सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर, 2023 को 'गांधी जयन्ती समारोह' मनाये जाने के सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश।

भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अतुलनीय योगदान है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के उन अनेकों ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदर्शों सिद्धान्तों व उनके सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है।

उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर, 2023 को 154वें गांधी जयन्ती समारोह को सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा । इस अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की एक रूपरेखा नीचे दी जा रही है। स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए व्यावहारिक स्तर पर इसमें यथोचित परिवर्तन / संशोधन किया जा सकता है और ऐसे अन्य कार्यक्रम भी सम्मिलित किये जा सकते हैं जो इस अवसर के लिए उपयुक्त हों। 

पूरा शासनादेश देखने के लिए यहां क्लिक करें 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर, 2023 को 'गांधी जयन्ती समारोह' मनाये जाने के सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji