الأحد، 31 ديسمبر 2023

Gender Equity : बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के आयोजन के सम्बन्ध में कार्ययोजना देखें।

Gender Equity : बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के आयोजन के सम्बन्ध में कार्ययोजना देखें।

8 दिसंबर 2023 से यह अभियान शुरू होकर 8 जनवरी 2024 तक चलाया जाएगा। कई संस्थाओं को नुक्कड़ नाटक की जिम्मेदारी सौंपी है। संस्था की टीम सभी ब्लाकों में पहुंचेगी और एक माह तक प्रतिदिन दो स्थानों यानि कुल 60 स्थान पर नुक्कड़ नाटक करेगी। इसके साथ ही आपरेशन कायाकल्प, डीबीटी, समर्थ और बालिका शिक्षा, शारदा आदि योजना व अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।

👉बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन की पूरी कार्ययोजना देखें।

अन्य खबरें 

⚫ शिक्षकों/रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ, प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए लिंक पर करें।

⚫ पति-पत्नी के सरकारी नौकरी में होने की स्थिति में एक ही स्थान पर तैनाती कोई अपरिहार्य अधिकार नहीं, केवल विचार किया जा सकता है - कोर्ट

⚫ IAS कंचन वर्मा ने संभाला महानिदेशक स्कूल शिक्षा का कार्यभार, अधिकारियों से बोलीं, टीम वर्क से पूरा करें हर लक्ष्य

⚫ शिक्षक आत्महत्या मामले में आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी के समर्थन में सुल्तानपुर जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल,

⚫ ए०आर०पी (ARP) द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण विज़िट में खराब प्रदर्शन किए जाने के संबंध में।

Gender Equity : बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के आयोजन के सम्बन्ध में कार्ययोजना देखें। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji