Monday 27 February 2023

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन कराने के संबंध में

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन कराने के संबंध में।


सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन कराने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सचिव महोदय ने दिये गये निर्देशों का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए शुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित कराने का आदेश दिया है। वार्षिक परीक्षा से संबंधित विवरण निम्नवत है-

📥📥📥📥📥📥📥📥

जनपद द्वारा समय सारिणी एवं निर्देशों का प्रेषण
01.03.2023

📥📥📥📥📥📥📥📥

जनपद स्तर पर कक्षा 1 से 5 व कक्षा 6 से 8 तक के प्रश्नपत्रों का निर्माण 
 06.03.2023

📥📥📥📥📥📥📥📥

जनपद स्तर पर प्रश्नपत्रों का मुद्रण 
 15.03.2023

📥📥📥📥📥📥📥📥

खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रश्न पत्रों का विद्यालय स्तर पर वितरण 
 18.03.2023

📥📥📥📥📥📥📥📥

वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन 
 20.03.2023 से 24.03.2023

📥📥📥📥📥📥📥📥

मूल्यांकन कार्य एवं परीक्षाफल तैयार करना 
 26.03.2023 से 30.03.2023

📥📥📥📥📥📥📥📥

परीक्षाफल की घोषणा एवं प्रगति रिपोर्ट का वितरण
31.03.2023




उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन कराने के संबंध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji