Thursday 16 February 2023

MDM कनवर्जन कॉस्ट - बढ़ी हुई दर अभी लागू नही है। देखें आदेश...


PM POSHAN SCHEME

बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई ने एमडीएम की निर्धारित दरों से अधिक धनराशि आहरण पर नाराजगी प्रकट करते हुए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा कि परिवर्तन लागत की दर प्राथमिक विद्यालयों हेतु रू0 4.97 व उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु 7.45 निर्धारित की गयी है। अधोहस्ताक्षरी एवं टास्क फोर्स के अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान प्रायः संज्ञान में आ रहा है कि अधिकांश विद्यालयों में परिवर्तन लागत की दर को एम०डी०एम० पंजिका पर अधिक दर्शाते हुए धनराशि का आगणन किया जा रहा है, जिससे वित्तीय अनियमितता होने की आशंका है। जबकि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक साप्ताहिक समीक्षा बैठकों में निर्देशित किया जाता रहा है कि मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण से निर्देश प्राप्त होने पर ही नियमानुसार परिवर्तन लागत की दर का आगणन कर धनराशि आहरित की जाये। प्रतीत होता है कि उक्त सूचना विद्यालयों तक नहीं उपलब्ध करायी गयी है। जो अत्यन्त खेद का विषय है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिवर्तन लागत की दर को उपरोक्तानुसार प्रभावी मानते हुए उक्त के सम्बन्ध में समस्त प्र०अ०,इं०प्र०अ० को अवगत कराते हुए एम०डी०एम० सम्बन्धी आवश्यक अभिलेख व्यवहरित किये जाने हेतु निर्देशित करने का आदेश दिया है। तथा भविष्य में निरीक्षण के समय यदि किसी भी विद्यालय में परिवर्तन लागत की दर शासनादेशों के विपरीत पायी जाती है, तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

आदेश देखें 👇


      प्राथमिक विद्यालय हेतु परिवर्तन लागत
         Conversion Cost rate for PS
  • नवम्बर 2010 से मार्च 2011 = 2.69 रुपये
  • अप्रैल 2011 से मई 2012 = 2.89 रुपये
  • जुलाई 2012 से मई 2013 = 3.11 रुपये
  • जुलाई 2013 से मई 2014 = 3.34 रुपये
  • जुलाई 2014 से जून 2015 = 3.59 रुपये
  • जुलाई 2015 से 3 जनवरी 2016 = 3.76 रुपये
  • 4 जनवरी 2016 से जून 2016 तक =3.86 रुपये
  • जुलाई 2016 से 14 नवम्बर 2018 तक = 4.13 रुपये
  • 15 नवंबर 2018 से जून 2019 तक = 4.35 रुपये
  • जुलाई 2019 से मार्च 2020 तक = 4.48 रुपये
  • अप्रैल 2020 से 30 सितम्बर 2022 तक = 4.97 रुपये
  • 01 अक्टूबर 2022 से अब तक= 5.45 रुपये
      जूनियर विद्यालय हेतु परिवर्तन लागत 
           Conversion Cost for UPS
  • नवंवर 2010 से मार्च 2011 = 4.04 रुपये   
  • अप्रैल 2011 से मई 2012 = 4.33 रुपये   
  • जुलाई 2012 से मई 2013 = 4.65 रुपये   
  • जुलाई 2013 से मई 2014 = 5.00 रुपये
  • जुलाई 2014 से जून 2015 = 5.38 रुपये
  • जुलाई 2015 से 3 जनवरी 2016 = 5.64 रुपये
  • 4 जनवरी 2016 से जून 2016 तक = 5.78 रुपये
  • जुलाई 2016 से 14 नवम्बर 2018 तक = 6.18 रुपये
  • 15 नवंबर 2018 से जून 2019 तक = 6.51रुपये
  • जुलाई 2019 से मार्च 2020 तक = 6.71 रुपये
  • अप्रैल 2020 से 30 सितम्बर 2022 तक = 7.45 रुपये 
  • 01 अक्टूबर 2022 से अब तक= 8.17 रुपये


MDM कनवर्जन कॉस्ट - बढ़ी हुई दर अभी लागू नही है। देखें आदेश... Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji