Thursday 16 February 2023

Nipun Lakshya : निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रत्येक माह एक साथ आयोजित होंगी शिक्षक संकुल बैठकें।

Nipun Lakshya : निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रत्येक माह एक साथ आयोजित होंगी शिक्षक संकुल बैठकें।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए चल रहे निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा और उम्र के अनुसार तय लक्ष्य हासिल करना है। निपुण भारत मिशन Nipun Bharat Mission कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा जुलाई 2023 तक अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाना है इसके लिए प्रत्येक माह शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिससे शिक्षकों को बताया जा सके कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार कैसे किया जाए।

शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी प्रदर्शन किये जाने के सम्बन्ध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी शिक्षक संकुलो को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए अपने विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने का आदेश दिया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी जनपदों के BSA, को पत्र के माध्यम से आदेशित करते हुए, शिक्षक संकुलो को अपने विद्यालय को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने के क्रम में निम्नलिखित नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं-

शिक्षक संकुल बैठकों के प्रभावी संचालन हेतु सम्यक् विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि पूरे प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को अपराह्न 3-5 बजे आयोजित की जायेंगी ।

  • शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन हेतु माह फरवरी, 2023 तक का संशोधित एजेण्डा संलग्न कर भेजा जा रहा है। इस एजेण्डा का पालन करते हुए शिक्षक संकुल बैठकों का गुणवत्तापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करना होगा।
  • प्रत्येक शिक्षक संकुल द्वारा बैठक के लिए निर्धारित DCF (डीसीएफ) भरा जाना और बैठक के फोटोग्राफ्स अपलोड किया जाना अनिवार्य है। DCF (डीसीएफ) नहीं भरे जाने एवं फोटो अपलोड नहीं किये जाने की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
  • राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा एक नया DCF (डीसीएफ) बनाया गया है, जिसमें शिक्षक संकुल द्वारा अपने विद्यालय से संबंधित जानकारियां राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित की जानी हैं। समस्त शिक्षक संकुल द्वारा अपने विद्यालय से संबंधित विशिष्ट सूचनायें संलग्न प्रारूप पर दिनांक 20 फरवरी, 2023 में उपलब्ध करायी जायेंगी । यह नया DCF सभी शिक्षक संकुल द्वारा केवल एक बार भरा जायेगा।
  • शिक्षक संकुल के विद्यालयों से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा एक नया DCF Prerna App पर अपलोड किया गया है। समस्त शिक्षक संकुल से अनुरोध है कि अपने विद्यालय से संबंधित विशिष्ट सूचनायें संलग्न प्रारूप पर दिनांक 20 फरवरी, 2023 को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। यह नया DCF सभी शिक्षक संकुल द्वारा केवल एक बार भरा जायेगा।
अतः समस्त BSA, BEO, ARP तथा शिक्षक संकुल को निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुलों को प्रभावी प्रदर्शन करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें, जिससे कि शिक्षक संकुल विद्यालयों को जुलाई, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

आज्ञा से

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश






Nipun Lakshya : निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रत्येक माह एक साथ आयोजित होंगी शिक्षक संकुल बैठकें। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji