Thursday 2 February 2023

PROMOTION : इंतजार हुआ खत्म, लंबे अंतराल के बाद बेसिक शिक्षकों को मिला पदोन्नति का तोहफा

इंतजार हुआ खत्म : लंबे अंतराल के बाद बेसिक शिक्षकों को मिला पदोन्नति का तोहफा

लंबे अरसे से पदोन्नति की राह देख रहे बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में अपनी पांच वर्ष की सेवा दे चुके सहायक अध्यापकों का प्रधानाध्यापक बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस सम्बंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी कर समस्त कार्यवाही तय समय सारणी के अनुसार पूरा करने का आदेश सभी जनपदों के बीएसए को दे दिया है।

 उ०प्र० बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली - 1981 ( अद्यतन संशोधित) के नियम-18 में दिये गये प्राविधानानुसार जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत स्थायी सहायक अध्यापिका या सहायक अध्यापक के रूप में न्यूनतम पाँच वर्ष का अध्यापन अनुभव पूर्ण करने वाले अध्यापकों की पदोन्नति के संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जारी कर दिया है। समस्त कार्यवाही निम्न समय सारिणी के अनुसार समयबद्ध तरीके से किया जाना है।

मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक / शिक्षिकाओं के विरूद्ध संस्थित अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा दण्डादेश का विवरण अंकित कर अनन्तिम ज्येष्ठता सूची को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) द्वारा विकसित पोर्टल पर प्रकाशित किया जाएगा। अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में पोर्टल पर ही शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा आपत्ति दर्ज किया जा सकेगा। आपत्ति का निस्तारण ।

उ०प्र० बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली - 1981 (अद्यतन संशोधित) के नियम-18 में दिये गये प्राविधानानुसार ज्येष्ठता के आधार पर अनुपयुक्त को अस्वीकार करते हुए ज्येष्ठता के आधार पर नियम-16 के अधीन गठित जनपदीय समिति के माध्यम से पदोन्नति की कार्यवाही करने के पूर्व यह सुनिश्चित करते हुए दिनांक 20 मार्च 2023 तक शिक्षक / शिक्षिकाओं जिनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित एवं दण्डादेश पारित है के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही पूरी की जाएगी। जिससे पदोन्नति का लाभ ज्येष्ठता के आधार पर अधिक से अधिक शिक्षक / शिक्षिकाओं को प्राप्त हो सके।

मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक / शिक्षिकाओं के विरूद्ध संस्थित अनुशासनात्मक कार्यवाही, पारित दण्डादेश एवं ज्येष्ठता क्रमांक का अंकन खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया जायेगा तथा इस आशय का प्रमाण पत्र कि कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण उपलब्ध कराया जायेगा ।

पदोन्नति की कार्यवाही के सम्बन्ध में किसी भी जनपद में माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश या किसी अन्य कारण पदोन्नति की कार्यवाही में विधिक कठिनाई होने की दशा में परिषद कार्यालय को अवगत भी कराना होगा।

पदोन्नति की कार्यवाही के सम्बन्ध में श्री राजेन्द्र सिंह, उप सचित एवं श्री मो० अल्ताफ, संयुक्त सचिव, को आजमगढ़, कानपुर, सहारनपुर, अयोध्या, चित्रकूट, बरेली, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बस्ती, झांसी, देवीपाटन, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी, मीरजापुर, लखनऊ, गोरखपुर मण्डल के अधीन जनपदों हेतु अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जनपद में पदोन्नति की कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी तथा सम्बन्धित सहायक एवं सम्बन्धित एम०आई०एस० इन्चार्ज को नामित करते हुए उनके नाम, पदनाम एवं दूरभाष संख्या सहित विवरण परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। तथा जारी समय सारिणी एवं निर्धारित प्रारूप पर अनन्तिम ज्येष्ठता सूची एन०आई०सी० द्वारा विकसित पोर्टल पर प्रदर्शित करते हुए पदोन्नति की कार्यवाही के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही करने का आदेश सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।

आदेश देखें 👇







आदरणीय शिक्षक गण आप हमारे Whatsapp और Facbook ग्रुप से जुड़ सकते है! 

PROMOTION : इंतजार हुआ खत्म, लंबे अंतराल के बाद बेसिक शिक्षकों को मिला पदोन्नति का तोहफा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji