Sunday 12 March 2023

चहक कार्यक्रम के तहत क्रय की जाने वाली 'CHAHAK TLM' सामग्री की सूची तथा कार्यक्रम की रूपरेखा।

चहक कार्यक्रम के तहत क्रय की जाने वाली 'CHAHAK TLM' सामग्री की सूची तथा कार्यक्रम की रूपरेखा।

(1) अभिभावकों से अभिभावकों के सम्मुख प्रत्येक छात्र की पोर्टफोलियों को दिखाते हुए बच्चे की उपलब्धियों का प्रदर्शन ।

(2) बच्चों द्वारा उपस्थित अभिभावकों के सम्मुख भाषा कौशल सम्बन्धी विभिन्न आयाम जैसे कविता पाठ कहानी सुनाना, रोल प्ले आदि का प्रदर्शन ।

( 3 ) संख्यात्मक अभिरूचि के प्रदर्शन हेतु निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष गणितीय क्विज / गतिविधि / खेल का आयोजन, जिसमें बच्चे 1 से 10 की संख्या से संबंधित विभिन्न पैटर्न की पहचान कर सके।

(4) अभिभावकों एवं बच्चों के साथ खेल का आयोजन जैसे चम्मच नींबू रेस आदि । 

(5) ऐसे अभिभावकों को सम्मानित करना जिनके द्वारा लगातार अध्यापक से बच्चे की प्रगति के बारे में चर्चा की गयी एवं उनके बच्चे की उपस्थिति अधिकतम रही हो ।

( 6 ) कक्षा 1 में नामांकित सभी बच्चों एवं प्रांगण में अवस्थित आंगनबाडी केन्द्रों के 5 से 6 वर्ष के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को उक्त गतिविधियों में सम्मिलित किया जायेगा। आंगनबाडी कार्यकत्री से इस संबंधी में पूर्व में चर्चा करते हुए तिथि निर्धारित की जायेगी।

(7) कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चों को पारितोषिक के रूप में स्टेशनरी आदि सामग्री दी जायेगी।

विद्यालय कक्षा-कक्ष / आंगनबाडी कक्ष में सीखने के वातावरण को तैयार करने हेतु आवश्यक सहयोगी सामग्री राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् एवं सहयोगी संस्थान की सहायता से निम्नलिखित के अनुसार निर्धारित की गयी है-







चहक कार्यक्रम के तहत क्रय की जाने वाली 'CHAHAK TLM' सामग्री की सूची तथा कार्यक्रम की रूपरेखा। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji