الثلاثاء، 11 أبريل 2023

राहत भरी खबर : PFMS के तहत शिक्षकों को अब पीपीए (PPA) जमा करने के लिए नही लगाना होगा बैंक का चक्कर।

राहत भरी खबर : PFMS के तहत शिक्षकों को अब पीपीए (PPA) जमा करने के लिए नही लगाना होगा बैंक का चक्कर।


PFMS पोर्टल पर PPA जेनरेट करने के बाद शिक्षकों को बैंक जाने से जल्द ही मिलेगा छुटकारा, लागू होगी सरल व्यवस्था। अभी तक बेसिक के शिक्षकों को PFMS पोर्टल पर PPA जेनरेट करके सम्बंधित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा मे  जमा करना होता है जिसकी मियाद 10 दिन की हुआ करती है। कई बार बैंक की तकनीकी खामियों के कारण PPA की मियाद सम्बंधित फर्म को बिना भुगतान किये ही समाप्त हो जाती है। इस कारण शिक्षकों को दुबारा नया PPA जनरेट करके बैंक मे जमा करना पड़ता है। जिस कारण शिक्षकों को बेवजह बैंको का चक्कर लगाना पड़ता है।

अब नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन/नेट बैंकिंग के माध्यम से शिक्षक सम्बंधित फर्म को भुगतान कर पायेंगे।


राहत भरी खबर : PFMS के तहत शिक्षकों को अब पीपीए (PPA) जमा करने के लिए नही लगाना होगा बैंक का चक्कर। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji