Monday 1 May 2023

MDM CALCULATOR : अब चुटकियों में आप MDM का मासिक और वार्षिक उपभोग तैयार कर सकते हैं, बिना किसी झंझट के।

MDM CALCULATOR : अब चुटकियों में आप MDM का मासिक और वार्षिक उपभोग तैयार कर सकते हैं, बिना किसी झंझट के।

नोट : यह एक एक्सेल आधारित MDM कैलकुलेटर है। इस कैलकुलेटर का निर्माण अमर बहादुर पटेल (सहायक अध्यापक) द्वारा परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के सहायतार्थ अलग-अलग किया गया है। इसकी सहायता से सभी अध्यापक बिना किसी झंझट के पूरे माह और साल का उपभोग बस कुछ क्लिक में तैयार कर सकते हैं। इस फ़ाइल को तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती गयी हैं। अपितु तैयार किये गये डाटा में किसी तरह की भिन्नता आती हैं, तो आप सभी apnesirji.in@gmail.com पर अवश्य अवगत कराएं।

(विशेष -: कंवर्जन कॉस्ट अप्रैल माह 2023 से लागू वर्तमान दर PS = ₹ 5.45 तथा। UPS = ₹ 8.17)

👇फ़ाइल डाउनलोड करें👇


🟢 प्राथमिक स्तर के लिए 


🔴 उच्च प्राथमिक स्तर के लिए


कैसे प्रयोग करें ? आइये जाने -

1. सर्वप्रथम स्तर के अनुसार आप एक्सेल फ़ाइल को डाउनलोड करें।

2. अब इस फ़ाइल को किसी भी ऑफिस एप्प में ओपन करें। बेहतर होगा आप इस फ़ाइल को Officesuit App में ओपन करें। क्योंकि यह फ़ाइल इस एप्प में बेहतर तरीके से काम करती हैं।

3. फ़ाइल ओपन होने के बाद आप नीचे से वर्तमान माह को चुनें।

4. अब आप दिवसवार उपस्थित छात्र संख्या तथा भोजन करने वाले छात्रों की संख्या को भर कर बाहर क्लिक कर दें। आपका सारा डाटा अपडेट हो जायेगा।(छुट्टी वाले दिन अथवा रविवार वाले दिन में '0' लिखना अनिवार्य हैं।

5. अप्रैल माह के प्रारम्भ में केवल एक बार आरम्भिक मध्यान्ह निधि (कंवर्जन कॉस्ट, फल की धनराशि, दूध की लागत, एम.एम.ई, ब्याज) तथा खाद्यान्न की मात्रा भरना है। अगले माह में स्वयं अपडेट होता जायेगा।

6. प्राप्त खाद्यान्न एवं धनराशि का विवरण आवश्यकता अनुसार भरते रहें।

7. अंत में ऊपर दिए कम्प्यूटर आइकॉन के बगल में 'सेव आइकॉन' को अनिवार्य रूप से टच करें।

8. वार्षिक उपभोग का डाटा देखने के लिए नीचे माह को बाएं सरकाये।

9. इस फ़ाइल की PDF के लिए आप दाएं कोने में ऊपर बने 'बुक आइकॉन' पर क्लिक करें तत्पश्चात थ्री डॉट पर क्लिक कर पीडीऍफ़ फ़ाइल सेव करें।


Officesuit App डाउनलोड करें 

MDM CALCULATOR : अब चुटकियों में आप MDM का मासिक और वार्षिक उपभोग तैयार कर सकते हैं, बिना किसी झंझट के। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji