الأربعاء، 31 مايو 2023

संचार साथी पोर्टल की मदद से आसानी से एक क्लिक मे पता करें, आपके नाम से कितने SIM जारी हैं।

संचार साथी पोर्टल की मदद से आसानी से एक क्लिक मे पता करें, आपके नाम से कितने SIM जारी हैं। 


संचार साथी पोर्टल की मदद से आसानी से एक क्लिक मे पता करें, आपके नाम से कितने SIM जारी हैं।


जीवन की भाग दौड़ मे कई बार हमें यह भी याद नही रहता है कि हमने अपने नाम पर कितनी सिम ली है। कभी ऐसा भी होता है कि हमारे नाम की सिम का इस्तेमाल कोई और कर रहा होता है और हमें पता तक तक नही रहता। यह हमारे लिए मुसीबत का करण बन सकता है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नही है। आज अपने सर जी की खास पोस्ट "जानना जरूरी है" में आपको सरल उपाय बताया जायेगा ताकि आप अपने नाम पर जारी किये गये सिम के बारे मे जान सकें और रिपोर्ट कर सकें। अब आप अपने मोबाइल से घर बैठे इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। हाल ही में भारत सरकार द्वारा संचार साथी पोर्टल की यह सुविधा दी गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दूरसंचार विभाग ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया था। नागरिकों के लिए इस पोर्टल में टेलीग्राम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) फीचर दिया गया है। इस सेक्शन से आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम चल रहे? अपने नाम से जारी सिम की सूची देखने के लिए आपको संचार सारथी के TAFCOP सेक्शन में जाना होगा। यहां से आप उन सिम या नंबरों की रिपोर्ट भी फाइल कर सकते हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं।


अपने नाम का एक्टिव सिम कैसे चेक करें ?


1. संचार साथी पोर्टल sancharsaathi.gov.in पर जाने के बाद सबसे पहले सेक्शन Citizen Celntric Services में जाकर Know Your Mobile Connection पर क्लिक करें।



2. खुले हुए नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। 

3. अब पेज पर कैप्चा भरें, अब आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।  

4. आपको मोबाइल पर मिले वन टाइम पासवर्ड को भरकर अब लॉगिन करना है।



5. नया पेज लॉगिन करने पर आपके सामने उन मोबाइल नंबरों की सूची आ जाएगी जो आपके नाम से चल रहे हैं।



6. जिन नंबरों का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें चुनकर आप यहां से उनके खिलाफ रिपोर्ट भी कर सकते हैं।


।। सजग रहें, सतर्क रहें।।

संचार साथी पोर्टल की मदद से आसानी से एक क्लिक मे पता करें, आपके नाम से कितने SIM जारी हैं। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji