यदि किसी ने गलत तरीके से भारांक का लाभ लिया है तो स्थानान्तरण होने के बाद भी उक्त शासनादेश के क्रम में कठोर / विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
ऐसे शिक्षक / शिक्षिकाओं को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए सूचित किया जाता है कि वह अपने आवेदन पत्रों में दिव्यांग, असाध्य / गम्भीर रोग व अन्य भारांक की सही सूचना आज ही कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे उनका भारांक हटाया जा सके। यदि किसी ने गलत तरीके से भारांक का लाभ लिया है तो स्थानान्तरण होने के बाद भी उक्त शासनादेश के क्रम में कठोर / विधिक कार्यवाही की जायेगी ।