Thursday 27 July 2023

अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण 2023-24 की पत्रावलियों को 31 जुलाई 2023 तक सत्यापित/असत्यापित करने के संबंध में ।

अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण 2023-24 की पत्रावलियों को 31 जुलाई 2023 तक सत्यापित/असत्यापित करने के संबंध में ।

दिनांक 24 जुलाई 2023 को सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा जारी आदेश क्रम में, शैक्षिक सत्र 2023-24 में अन्तर्जनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर हेतु जनपद में कार्यरत अध्यापक/ अध्यापिकाओं द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जिनके अभिलेखों का सत्यापन कर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया अधोहस्ताक्षरी के स्तर से दिनांक 31.07.2023 तक पूर्ण किया जाना है।

अतः उपरोक्त के दृष्टिगत अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु पंजीकरण करने वाले शिक्षकों की सूची संलग्न कर आपको इस निर्देश के साथ प्रेषित की जाती है कि संबंधित शिक्षकों की पत्रावली प्राप्त कर (एक प्रति अपने कार्यालय में सुरक्षित रखें), शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा पंजीकरण/आवेदन पत्र। सूची में उल्लिखित अंकन का सत्यापन/असत्यापित करते हुए दिनांक 2023 को रात्रि 11:00 बजे तक इसी कार्यालय में तहसील स्तर पर गठित समिति के समक्ष उपस्थित होकर सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अपात्र का ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि अंतर्जनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया के अंतर्गत स्थानांतरित ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाओं के बारे में जो संलग्न सूची में सम्मिलित हैं, उनके नाम के समक्ष सत्यापित/असत्यापित टिप्पणी अवश्य अंकित की जाय।

अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण 2023-24 की पत्रावलियों को 31 जुलाई 2023 तक सत्यापित/असत्यापित करने के संबंध में । Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji