الجمعة، 2 يونيو 2023

परिषदीय विद्यालयों के निलंबित शिक्षकों की तैनाती NIC द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आवंटित विद्यालय में किये जाने के सम्बंध में

परिषदीय विद्यालयों के निलंबित शिक्षकों की तैनाती NIC द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आवंटित विद्यालय में किये जाने के सम्बंध में।


लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों के निलंबित शिक्षकों की तैनाती एनआइसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आवंटित विद्यालय में की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग इस बारे में पहले ही शासनादेश जारी कर चुका है। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया है।

शासनादेश मे निहित व्यवस्था के अनुसार यदि शिक्षक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली 1973 के अनुसार दंड संख्या 1 के साथ बहाल किया जाता है तो उसे उसी ब्लाक के ऐसे विद्यालय में तैनाती दी जाएगी जहां आरटीई मानकों के अनुसार कम शिक्षक हैं। ऐसे अध्यापकों को आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम आधार पर विद्यालय आवंटित किया जाएगा।

यदि निलंबित शिक्षकों को दंड संख्या 2 से 6 तक के साथ बहाल किया जाता है तो उन्हें जिले के शिक्षक विहीन वाले स्कूल में तैनाती दी जाएगी। दंड संख्या 2 से 6 के अंतर्गत वेतन वृद्धि वेतन से वसूली, निचले वेतनमान पर अवनत करने जैसी आदि कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक विहीन विद्यालय न होने की दशा में उन्हें एकल अध्यापक वाले विद्यालय मे तैनात किया जाएगा।

वहीं एकल अध्यापक वाले विद्यालय उपलब्ध न होने दशा मे आरटीई मानकों के अनुसार ऐसे स्कूल में भेजा जाएगा जहां पदस्थापना की सबसे अधिक आवश्यकता होगी। ऐसे शिक्षकों को साफ्टवेयर के जरिये रैंडम आधार पर विद्यालय आवंटित किया जाएगा। शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को शिक्षकों के निलंबन की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें एनआइसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से स्कूल आवंटित करने के लिए कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

अभी तक बहाली के नाम पर चलता रहा है, गोरखधंधा


अभी तक निलंबित शिक्षकों की बहाली के नाम पर खूब खेल चलता रहा है। कई मामले ऐसे भी आए हैं जब आपसी सांठगांठ से शिक्षक खुद निलम्बित होते हैं और बहाली अपने मनचाहे स्कूलों में करवा लेते हैं। वहीं निलम्बन के बाद बहाली के लिए भी शिक्षकों को खूब दौड़ाया जाता रहा है।

आदेश देखें

परिषदीय विद्यालयों के निलंबित शिक्षकों की तैनाती NIC द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आवंटित विद्यालय में किये जाने के सम्बंध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji