Sunday 11 June 2023

अंशकालिक अनुदेशकों के जिले के अंदर विद्यालय नवीनीकरण की संशोधित समय सारिणी जारी।

अंशकालिक अनुदेशकों के जिले के अंदर विद्यालय नवीनीकरण की संशोधित समय सारिणी जारी।




संशोधित समय सारणी


1. ऑनलाइन आवेदन - 

दिनांक 7 जून से 13 जून 2023 तक।


2. खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन का अग्रसारण 

दिनांक 9 जून 2023 से 14 जून 2023 तक।


3. बीएसए द्वारा ऑनलाइन आवेदन को फाइनल सबमिट किया जाना -

दिनांक 10 जून से 16 जून 2023 तक।


बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के जिले के अंदर विद्यालय नवीनीकरण की संशोधित समय सारिणी जारी की गई है। जिसके तहत अब आवेदन प्रक्रिया 18 जून तक पूरी की जाएगी।


अंशकालिक अनुदेशकों के लिए छह जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। परंतु मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर न चालू होने से ओटीपी मिलने में दिक्कत आ रही थी। इसके लिए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी। इसे देखते हुए संशोधित समय सारिणी जारी की गई है।

जिन अनुदेशकों का मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहा है वे अपनी लॉगिन आईडी से इसे रिसेट कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के अनुसार पहले चरण में 100 से कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों के अनुदेशकों की सूची 6 जून से 16 जून तक प्रदर्शित की जाएगी। इसी दौरान जिला, विषय व स्कूलवार रिक्तियों का विवरण भी ऑनलाइन रहेगा।


अनुदेशक 13 जून तक अधिकतम पांच विद्यालयों का विकल्प भरेंगे। 16 जून तक बीईओ आवेदन पत्रों को बीएसए को भेजेंगे और वे सत्यापित कर पोर्टल पर सब्मिट करेंगे। महानिदेशक ने  बताया कि 18 जून तक आवेदन पत्रों का भारांक के आधार पर नए विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण की जिलेवार सूची प्रकाशित की जाएगी।

अंशकालिक अनुदेशकों के जिले के अंदर विद्यालय नवीनीकरण की संशोधित समय सारिणी जारी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji