Friday 2 June 2023

संगठन द्वारा दिये गए ज्ञापनों, अनुस्मारको पर श्रीमान महानिदेशक द्वारा समय सीमा के अंदर प्रभावित कारवाई न करने के कारण RSMUP द्वारा आंदोलन की उद्घोषणा

संगठन द्वारा दिये गए ज्ञापनों, अनुस्मारको पर श्रीमान महानिदेशक द्वारा समय सीमा के अंदर प्रभावित कारवाई न करने के कारण RSMUP द्वारा आंदोलन की उद्घोषणा



संगठन के दिए गए ज्ञापनों, अनुस्मारको पर श्रीमान महानिदेशक द्वारा समय सीमा के अंदर प्रभावित कारवाई न करने तथा संगठक को अद्यतन अनौपचारिक रूप से अवगत न करने के कारण आक्रोशित शिक्षकों एवं पदाधिकारी की मांग पर RSMUP (प्रा0 सं0) द्वारा आंदोलन के निर्णय की उद्घोषणा करते हुए पूरे आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर आगे की रणनीति बना ली गयी है, जिसका विवरण निम्नवत है -


1. प्रथम चरण- जिलों में आंदोलन हेतु संघर्ष समितियों का गठन: दिनांक 3 से 4 जून 2023 तक सभी जनपद जनपदीय संघर्ष समितियों का गठन कर मंडल को सूचित करेंगे। तत्श्चत मंडल के पदाधिकारी अविलंब यह सूचना प्रदेशीय महामंत्री (प्रा० सं०) को भेजेंगे।


2. द्वितीय चरण- दिनांक 8 जून 2023 प्रातः 11:00 बजे प्रदेश संघर्ष समिति, प्रदेश कार्यसमिति एवं मण्डलीय पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक कर श्रीमान महानिदेशक के नाम अंतिम चेतावनी के रूप में ज्ञापन / आंदोलन का एजेंडा सौपेंगे और यदि संभव होगा तो वार्ता करेंगे।

बैठक स्थान- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश कार्यालय, सेक्टर क्यू, अलीगंज, लखनऊ।


3. तृतीय चरण- दिनांक 20, 21, 22 जून 2023 जिलों में होने वाले कार्यक्रम

(i) दिनाँक 20 जून 2023 विद्यालय अवधि के उपरांत श्रीमान महानिदेशक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ज्ञापन।

(ii) 21 जून 2023 विद्यालय अवधि के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक शांति मार्च।

(iii) 22 जून 2023 विद्यालय अवधि के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना।


4. चतुर्थ चरण- दिनांक 10, 11, 12 जुलाई 2023 संघर्ष समिति एवं कार्यसमिति के द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर तीन दिवसीय धरना।


5. पंचम चरण- दिनांक 25 जुलाई 2023 से 25 अगस्त 2023 तक मंडलश: आंदोलन, समीक्षा, बैठकें तथा भावी आंदोलन की तैयारी (प्रदेश पदाधिकारियों का मंडलशः प्रवास ) ।


6. षष्टम चरण- दिनांक 11 सितंबर 2023 से दिनांक 18 अक्टूबर 2023 तक संघर्ष समिति के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय पर धरना (प्रतिदिन दो-दो जनपद) ।


7. सप्तम चरण- नवंबर के प्रथम सप्ताह में एक दिवसीय विशाल प्रदेशीय धरना, विधानसभा हेतु पैदल मार्च व विधानसभा का घेराव।

संगठन द्वारा दिये गए ज्ञापनों, अनुस्मारको पर श्रीमान महानिदेशक द्वारा समय सीमा के अंदर प्रभावित कारवाई न करने के कारण RSMUP द्वारा आंदोलन की उद्घोषणा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji