Wednesday 12 July 2023

एक जिले से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन शुरू, बेसिक शिक्षा विभाग में 18 तक कर सकते हैं आवेदन।

एक जिले से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन शुरू, बेसिक शिक्षा विभाग में 18 तक कर सकते हैं आवेदन।


बेसिक शिक्षा विभाग के एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों का नए जिले में स्कूल आवंटन भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने बीएसए को शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में तैनात शिक्षकों के तबादले की एक और प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार से एक जिले से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी.

विभाग ने हाल ही में एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर प्रक्रिया को अंजाम दिया है. इसमें 16,614 शिक्षकों को तबादले का लाभ मिला है. इसके बाद भी कई शिक्षक इससे वंचित रह गये हैं. ऐसे शिक्षकों को मौका देते हुए एक जिले से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि इसके लिए 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इसे पढ़ने के बाद ही शिक्षक आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन के समय आवेदक को अपने पहचान पत्र आदि से संबंधित जानकारी अपलोड करनी होगी। वहीं, ऑनलाइन आवेदन में उपयोग किए गए मोबाइल नंबर को प्रक्रिया पूरी होने तक सक्रिय रखें। क्योंकि इस नंबर पर इससे जुड़ी जरूरी जानकारी साझा की जाती है. आवेदन के लिए ओटीपी भी इसी नंबर पर आएगा।

स्कूल आवंटन ऑनलाइन होगा

बेसिक शिक्षा विभाग के एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों का नए जिले में स्कूल आवंटन भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने सभी बीएसए को शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर 15 जुलाई तक अपडेट करने का निर्देश दिया है। 

एक जिले से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन शुरू, बेसिक शिक्षा विभाग में 18 तक कर सकते हैं आवेदन। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji