शिक्षक द्वारा अपने बच्चे की पिटाई से नाराज अभिभावक ने विद्यालय में घुसकर फावड़े से किया हमला, शिक्षक का टूटा हाथ।
करछना क्षेत्र के धरवारा स्थित जीएस एकेडमी में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे छात्र के अभिभावक फावड़ा लेकर क्लास रूम में घुस गए और शिक्षक पर हमला कर दिया। शिक्षक को गंभीर चोटें आईं और स्वरूपरानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दूसरे दिन शिक्षक की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और करछना पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
शुक्रवार को कक्षा पांच में बच्चे शोर मचा रहे थे, जिस पर शिक्षक ने मना किया, जब छात्र नहीं माने तो शिक्षक अर्पित तिवारी ने छात्र के बाएं हाथ पर डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे छात्र घायल हो गया। छुट्टी के बाद छात्रा घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इससे नाराज अभिभावक गुडलक सिंह किसी का फावड़ा लेकर सीधे स्कूल में पहुंच गया और शिक्षक पर फावड़े से हमला कर दिया। इस दौरान शिक्षक का हाथ टूट गया. किसी तरह कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर शिक्षक की जान बचाई और वहां से उन्हें थाने लाया गया. जहां पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर लौट गई।