الأحد، 30 يوليو 2023

यूपी में हर छात्र की होगी यूनिक आईडी, 'अवसर' योजना को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, अब जल्द ही कैबिनेट से मिलेगी हरी झंडी।

यूपी में हर छात्र की होगी यूनिक आईडी, 'अवसर' योजना को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, अब जल्द ही कैबिनेट से मिलेगी हरी झंडी।

लखनऊ: यूपी में अब विद्यालय में एडमिशन लेने वाले हर बच्चे को आधार की तर्ज पर यूनिक स्टूडेंट आईडी देने की तैयारी चल रही है, आईडी के जरिए बच्चे का डिजिटल अकाउंट खोला जाएगा, जिसे अक्रूड वेरिफाइड स्टूडेंट अचीवमेंट रिकॉर्ड (AVSAR) नाम दिया गया है। पहली बार बनी इस आईडी की मदद से राज्य के किसी भी शैक्षणिक संस्थान की अंतिम डिग्री तक के रिकॉर्ड को ट्रैक किया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित 'अवसर' कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री जी के सामने प्रस्तुतिकरण के बाद हरी झंडी मिल गई है। इसे जल्द ही औपचारिक मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। योजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल द्वारा सबसे पहले एडमिशन के समय बच्चे की आईडी जेनरेट करेगा. उनकी शैक्षणिक प्रगति का विवरण इससे जुड़े डिजिटल खाते में पोस्ट किया जाएगा।

प्राथमिक के बाद माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक शिक्षा के हर स्तर पर प्रवेश के लिए यूनिक आईडी अनिवार्य की जाएगी। उदाहरण के लिए, बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने या विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए यूनिक आईडी विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज करना आवश्यक है।

छात्र जिस संस्थान में प्रवेश लेगा। वहां उसकी शैक्षिक प्रगति, मार्कशीट, सर्टिफिकेट आदि का विवरण खाते में अपलोड करने की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी। यह व्यवस्था सभी निजी और सरकारी संस्थानों में लागू होगी।

सरकारी योजनाओं, स्कॉलरशिप और अन्य में छात्र की पहचान के तौर पर यूनिक आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कवायद से एडमिशन में धोखाधड़ी, एमडीएम या स्कॉलरशिप से जुड़ी योजनाओं का दुरुपयोग रोका जा सकेगा। छात्र के सभी दस्तावेज़ डिजिटल होने से ऑन-द-जॉब सत्यापन प्रक्रिया स्वचालित रूप से पूरी हो जाएगी। इसके जरिए स्कूल छोड़ने या ड्रॉपआउट को भी ट्रैक किया जा सकेगा।

अवसर' के जरिए हम सभी बच्चों को एक यूनिक पहचान से जोड़ेंगे। शिक्षा के हर स्तर पर इसे अनिवार्य बनाया जाएगा। आईडी से न केवल शैक्षिक प्रक्रिया, सत्यापन जैसे काम सहज होंगे, बल्कि, योजनाओं को और पारदर्शी बनाने में भी मदद मिलेगी। - विजय किरन आनंद, डीजी स्कूली शिक्षा

यूपी में हर छात्र की होगी यूनिक आईडी, 'अवसर' योजना को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, अब जल्द ही कैबिनेट से मिलेगी हरी झंडी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji