الأحد، 30 يوليو 2023

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के अंतर्गत यूपी के 928 स्कूलों के लिए 463 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी।

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के अंतर्गत यूपी के 928 स्कूलों के लिए 463 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी। 

दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा शिखर सम्मेलन के अवसर पर पीएमश्री योजना के तहत यूपी के 928 स्कूलों के लिए 463 करोड़ रुपये की पहली किस्त शनिवार को जारी की गई। योजना में 928 स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में जारी हुआ बजट

एनईपी की अवधारणा के अनुसार, योजना के तहत चयनित राज्य के इन 928 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। योजना के तहत प्रदेश में 272 प्राथमिक विद्यालय, 570 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 86 इंटर कॉलेजों का चयन किया गया है। इस राशि से इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, विज्ञान और गणित लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, पोषण उद्यान, खेल सुविधाएं और कौशल विकास से संबंधित गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के अंतर्गत यूपी के 928 स्कूलों के लिए 463 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji