Wednesday 23 August 2023

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अगले माह 3% की वृद्धि संभव।

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अगले माह 3% की वृद्धि संभव।

नई दिल्ली, केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी जुलाई में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही इसकी घोषणा होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसले की घोषणा सितंबर में होने की संभावना है।

देश के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता/महंगाई राहत दी जाती है. यह भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई महीने में जारी किया जाता है जिसकी घोषणा मार्च और सितंबर और अक्टूबर के आसपास की जाती है।

आखिरी बार मार्च महीने में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ, सरकार को महंगाई भत्ता (डीए) 3 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तक बढ़ाने की उम्मीद है।

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अगले माह 3% की वृद्धि संभव। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji