Wednesday 2 August 2023

डीबीटी (DBT) में नॉन सीडेड बच्चों के अभिभावकों के आधार बैंक में सीड है या नही, अब आप ऐसे कर सकते हैं चेक..

डीबीटी (DBT) में नॉन सीडेड बच्चों के अभिभावकों के आधार बैंक में सीड है या नही, अब आप ऐसे कर सकते हैं चेक..

परिषदीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक/इंचार्ज ध्यान दे,

डी0बी0टी0 में नॉन सीडेड जिस किसी भी बच्चे का नाम आता है। अगर उस बच्चे के अविभावक का आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक है। तो आप सभी अध्यापक लोग दी गई लिंक से अविभावक के आधार नम्बर डालकर चेक कर सकते है कि उसका बैंक में आधार सीडेड है या नहीं!

https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper

1. सबसे पहले आप सभी को ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी जो इस प्रकार होगी।

2. इसके बाद उस बच्चे के अविभावक का आधार नम्बर डालना होगा।

3. आधार नम्बर के बार नीचे दिए हुए कैप्चर कोड को अंकित करना होगा।

4. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा।

5. ओ0टी0पी0 भेजने के बाद अविभावक के आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 आ जायेगी। आप सभी उस ओ0टी0पी0 को डालने के बाद SUBMIT पर क्लिक कर दें।

यदि उस अविभावक का आधार किसी भी बैंक से सीडेड होगा। तो दी हुई इमेज की तरह लिख के आ जायेगा।



डीबीटी (DBT) में नॉन सीडेड बच्चों के अभिभावकों के आधार बैंक में सीड है या नही, अब आप ऐसे कर सकते हैं चेक.. Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji