Saturday 19 August 2023

BPSC: बिहार शिक्षक भर्ती में निगेटिव मार्किंग हटाए जाने विषयक आधिकारिक पत्र जारी, देखें

BPSC:  बिहार शिक्षक भर्ती में निगेटिव मार्किंग हटाए जाने विषयक आधिकारिक पत्र जारी, देखें।


अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा विशेष

  • लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय आधारित होगी। 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक (Negative Marking) अंक दिये जायेंगे को प्रतिस्थापित करते हुए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक (Negative Marking) अंक नहीं दिये जायेंगे। 
  • पूर्व में दिनांक 30.05.2023 को प्रकाशित विज्ञापन को इस हद तक संशोधित समझा जाय, अन्य शेष शर्तें यथावत रहेगी।

यह भी सूचित किया जाता है कि प्रश्न पुस्तिका में ऋणात्मक अंक (Negative Marking) से सम्बन्धित निर्देश महत्वपूर्ण अनुदेश में अंकित रहेंगे परन्तु परीक्षाफल में इसकी गणना नहीं की जायेगी।

1. कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा सूचित किया गया है कि e-Admit Card में अद्यतन फोटो अपलोड करते समय गलत फोटो अपलोड होने के कारण e-Admit Card में द्वितीय फोटो अन्य व्यक्ति का फोटो दर्ज हो गया है। अतः ऐसे अभ्यर्थियों को गलत फोटो Edit कर सही फोटो दुबारा अपलोड करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए आयोग के डैशबोर्ड पर दिनांक 18.08.2023 से 20.08.2023 तक एक लिंक दिया गया है। निर्धारित तिथि के बाद किसी तरह का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा ।

2. सभी अभ्यर्थी प्रत्येक पाली में e-Admit Card की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द करेंगे।

3. सभी अभ्यर्थी दिनाक 20.08.2023 तक अपना e-Admit Card निश्चित रूप से Download कर लें। परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी दिनाक 21.08.2023 से उपलब्ध होगी।

BPSC: बिहार शिक्षक भर्ती में निगेटिव मार्किंग हटाए जाने विषयक आधिकारिक पत्र जारी, देखें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji