Monday 28 August 2023

शिक्षकों के तबादले तो हुए, पर नहीं मिली अभी तक तैनाती, कार्यमुक्त हुए दो महीने होने को, स्कूल आवंटन में फंसे कई पेच।

शिक्षकों के तबादले तो हुए, पर नहीं मिली अभी तक तैनाती, कार्यमुक्त हुए दो महीने होने को, स्कूल आवंटन में फंसे कई पेच।

लखनऊ: बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय (जिले से बाहर) तबादलों के दो महीने होने को हैं, लेकिन अभी तक उन्हें नए जिले में तैनाती नहीं मिल पाई है। इन सभी को तीन जुलाई तक कार्यमुक्त करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी तक नए जिले में स्कूल का आवंटन नहीं हो सका है। तैनाती देने में अभी भी कई पेंच फंसे हुए हैं। ऐसे में विभाग इन सभी समस्याओं का समाधान करने के बाद ही पोस्टिंग देना चाहता है. ट्रांसफर और प्रमोशन की प्रक्रिया फरवरी से शुरू है किंतु अभी तक केवल अंतरजनपदीय तबादले ही हुए हैं। 

शिक्षकों का स्थानांतरण दूसरे जिलों में हो चुका है लेकिन अभी तक विद्यालय आवंटन नहीं हो सका है। इस संबंध में कई पेंच फंसे होने के कारण देरी हो रही है। सभी बीएसए को जिलों में स्थानांतरण के बाद पूरा ब्योरा अपडेट करने को कहा गया है जो अभी तक नहीं हुआ है। वेतन भी नहीं मिला स्थानांतरण के बाद जब तक शिक्षकों को विद्यालय आवंटित नहीं हो जाता, तब तक वेतन जारी नहीं किया जा सकता। जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है उन्हें पिछले माह का वेतन भी नहीं मिला है। जब स्कूल आवंटित हो जाएगा तो दोबारा सत्यापन कराया जाएगा, उसके बाद ही वेतन जारी किया जाएगा। 

इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक स्नातक संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि पूरी जानकारी ऑनलाइन है। ऐसे में अपडेट करने में ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए। अगर नियमों को लेकर कोई दिक्कत है तो सवाल यह है कि अधिकारियों को पहले ही इसकी जांच कर लेनी चाहिए थी। रिलीव करने के बाद नियमों का हवाला दिया जा इस संबंध में बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा सभी बीएसए को ब्योरा अपडेट करने को कहा गया है। कोशिश करें कि कोई भी कमी न छूटे, जिससे बाद में परेशानी हो। इसलिए उचित जांच की जा रही है। जल्द ही शिक्षकों के स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे।

तैनाती में ये पेंच फंसा हुआ है

प्रोन्नत शिक्षकों के तबादले को लेकर पेंच फंसा हुआ है. स्कूल आवंटन में कई दिक्कतें हैं। दरअसल, पहले जूनियर्स में अलग-अलग प्रमोशन होते थे। किसी जिले में 15 साल से प्रमोशन नहीं हुआ तो किसी जिले में आठ या 10 साल से प्रमोशन नहीं हुआ.  ऐसे में जिनका प्रमोशन 2015 में किसी जिले में हो चुका है. वह ऐसे जिले में जाते हैं जहां 2015 में प्रमोशन नहीं हुआ था. ऐसे में वहां आने वाले शिक्षक का वेतनमान और पद बढ़ जाएगा. एक ही ज्वाइनिंग डेट वाले को एक ही जिले में कम या ज्यादा वेतनमान और पद नहीं मिल सकता। पिछली बार दूसरे जिलों से आने वालों को पहले ही शपथ पत्र लेकर पदावनत और स्थानांतरण कर दिया गया था। इस बार ऐसा कोई शपथ पत्र नहीं लिया गया और कहा जा रहा है कि ऐसा कोई नियम ही नहीं है, ऐसे में उन्हें वापस उसी जिले में भेजने का विकल्प बचता है। 

इसी तरह जूनियर में टीईटी और गैर टीईटी अभ्यर्थियों को लेकर खींचतान चल रही थी। इस मामले में कोर्ट के आदेश के तहत गैर टीईटी अभ्यर्थियों को तबादले की मंजूरी दे दी गई है.  ऐसी ही तकनीकी दिक्कतों की जांच कर ब्योरा अपडेट करना होता है, जो अब तक नहीं हुआ है।

हाल ही में हुए अंतरजनपदीय तबादले:पहले किए गए तबादले, अब किए जा रहे निरस्त, प्रभावित बेसिक शिक्षक दो माह से पदस्थापन और रिलीविंग के लिए भटक रहे, धरना-घेराव कर रहे।

बड़ी संख्या में शिक्षकों के तबादले रद्द किये जा रहे हैं। कहीं इसका कारण जिले में समय पर प्रोन्नति नहीं होना बताया जा रहा है तो कहीं वेटेज सही नहीं बताया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग अब मौखिक या लिखित रूप से अपने ही तबादले रद्द कर रहा है। इससे प्रभावित शिक्षक दो माह से पदस्थापन और रिलीविंग के लिए भटक रहे हैं और आए दिन धरना-प्रदर्शन और घेराव कर रहे हैं।

■ अभी तक वेतन भी नहीं मिला

एक तरफ शिक्षक काम से विमुक्त होकर भटक रहे हैं. उधर, जो शिक्षक रिलीव हो गए और बीएसए ने ज्वाइन कर लिया, लेकिन उनका वेतन नहीं बन पा रहा है। जिस जिले से शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है, वहां से अभी तक एलपीसी भी नहीं प्राप्त है, जिसके कारण उनका वेतन भी जारी नहीं हो पा रहा है।

■ जिलों से अद्यतन जानकारी मांगी गयी है

परिषदीय स्कूलों में 16614 तबादलों के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने तीन दर्जन से अधिक जिलों से जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा है कि कुछ ऐसे शिक्षकों का तबादला किया गया है, जिनके बैच का प्रमोशन उनके जिले में अपडेट नहीं हुआ है.  बीएसए ऐसे शिक्षकों की निर्धारित प्रारूप पर सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं।

शिक्षकों के तबादले तो हुए, पर नहीं मिली अभी तक तैनाती, कार्यमुक्त हुए दो महीने होने को, स्कूल आवंटन में फंसे कई पेच। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji