Sunday 27 August 2023

बेसिक शिक्षा से नई पेंशन योजना के तहत रिटायर होने वाले शिक्षक को एनपीएस के तहत पहली पेंशन में मिली इतनी रकम !

बेसिक शिक्षा से नई पेंशन योजना के तहत रिटायर होने वाले शिक्षक को एनपीएस के तहत पहली पेंशन में मिली इतनी रकम !

बस्ती जिले में बेसिक शिक्षा से सेवानिवृत्त हुए एक परिषदीय शिक्षक को NPS के तहत 2560 रुपये की पहली पेंशन मिली।

◾कुल कटौती (शिक्षक एवं विभाग सहित)--1155000
◾शिक्षक को कुल लौटाया गया 60% लगभग--683000
◾विभाग के पास कुल धनराशि 40% लगभग-- 472000
◾प्रतिमाह विभाग से बचे पैसों से बनी पेंशन--2560

🔖सेवा में आये वर्ष-2005 में
🔖सेवानिवृत्त - 31 मार्च 2023 में
🔖अंतिम वेतन - 82000 लगभग

आप सब विचार करें !
धरना, विरोध, प्रदर्शन, ज्ञापन सब हम सब के लिए ही है, अब नही जागे, तो सब खत्म होगा।

बेसिक शिक्षा से नई पेंशन योजना के तहत रिटायर होने वाले शिक्षक को एनपीएस के तहत पहली पेंशन में मिली इतनी रकम ! Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji