Thursday 23 February 2023

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया अब उनकी पदोन्नति की प्रक्रिया के बाद शुरू होगी।

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया अब उनकी पदोन्नति की प्रक्रिया के बाद शुरू होगी। 

पूर्व घोषित समय सारणी के अनुसार 20 फरवरी से इसके लिए  राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) द्वारा ट्रांसफर पोर्टल की शुरुआत होनी थी, लेकिन अभी तक इसकी प्रक्रिया शुरू नही हो सकी है।

शासन की ओर से 14 जनवरी को जारी आदेश में कहा गया था कि परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सत्र 2022-23 की जिले के अंदर स्थानांतरण/समायोजन की प्रक्रिया आरंभ की जानी है। शासन ने इसके लिए विस्तृत समय सारिणी व दिशा-निर्देश जारी करते हुए 20 फरवरी से प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी। वहीं इससे पहले विभाग के ही एक अन्य आदेश में परिषद के जूनियर बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर अनंतिम ज्येष्ठता सूची 20 फरवरी तक प्रकाशित करने का आदेश जारी किया था। किंतु यह तिथि बीत जाने के बाद भी इससे जुड़ी प्रक्रिया  पूरी नही की जा सकी।

इसी क्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि कई बीएसए द्वारा इस बारे में पूछताछ की जा रही है। इसे देखते हुए ज्येष्ठता सूची तैयार करने के लिए विस्तृत निर्देश दोबारा जारी किए गए हैं। ऐसे में अनंतिम ज्येष्ठता सूची को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा तैयार पोर्टल पर प्रकाशित करने की तिथि 20 की जगह 27 फरवरी तक बढ़ाई जा रही है।

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया अब उनकी पदोन्नति की प्रक्रिया के बाद शुरू होगी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji