Wednesday 1 March 2023

Breaking News : शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के सम्बन्ध में निर्धारित समय सारिणी के स्थान पर संशोधित समय सारिणी जारी।

Breaking News : शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के सम्बन्ध में निर्धारित समय सारिणी के स्थान पर संशोधित समय सारिणी जारी।

14 फरवरी, 2023 के संदर्भ में उ0 प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के सम्बन्ध में जारी निर्धारित समय सारिणी के स्थान पर समय सारिणी संशोधन किया गया है। इस बाबत महानिदेशक महोदय ने आदेश जारी कर दिया है।

नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के सम्बन्ध में निर्धारित समय सारिणी के स्थान पर संशोधित समय सारिणी निम्नवत है :-

📥📥📥📥📥📥📥
1- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा पोर्टल लाइव किया जाना
28 अप्रैल 2023 से
*******************
📥📥📥📥📥📥📥
2 - अध्यापक द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण में त्रुटि प्रदर्शित होने की दशा में पोर्टल पर आपत्ति अंकित किया जाना। 
01 मई 2023 से 08 मई 2023 तक 
*******************
📥📥📥📥📥📥📥
3- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आपत्ति का निवारण
16 मई 2023 तक
*******************
📥📥📥📥📥📥📥
4- Surplus अध्यापक तथा Deficit विद्यालयों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित 
22 मई 2023 तक
*******************
📥📥📥📥📥📥📥
5- अध्यापक द्वारा स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन विद्यालय का विकल्प भरा जाना।
23 मई 2023 से 29 मई 2023 तक
*******************
📥📥📥📥📥📥📥
6- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा काउन्सिलिंग उपरान्त सत्यापित आवेदन पत्रों के आधार पर डाटा लॉक किया जाना।
30 मई 2023 से 07 जून 2023 तक
*******************
📥📥📥📥📥📥📥
7- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित साफ्टवेयर द्वारा स्थानान्तरण की कार्यवाही किया जाना जाना। 
08 जून 2023 से 14 जून 2023
*******************
📥📥📥📥📥📥📥
8- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित साफ्टवेयर द्वारा समायोजन की कार्यवाही किया जाना।   
15 जून 2023 से 22 जून 2023 तक
*******************
📥📥📥📥📥📥📥
9- कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण किया जाना
27 जून 2023 तक
*******************
📥📥📥📥📥📥📥
10 - खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित किया जाना। 
30 जून 2023 तक
*******************



Breaking News : शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के सम्बन्ध में निर्धारित समय सारिणी के स्थान पर संशोधित समय सारिणी जारी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji