Monday 27 March 2023

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक में तीन महीने तक लगातार चलेगा 'विद्या प्रवेश' कार्यक्रम |

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक में तीन महीने तक लगातार चलेगा 'विद्या प्रवेश' कार्यक्रम |

नए सत्र 2023-24 में सरकारी प्राइमरी स्कूल खुलने के बाद तीन महीने तक लगातार 'विद्या प्रवेश' कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत पहली कक्षा के बच्चों को तीन महीने का विशेष कोर्स दिया जाएगा। विद्या प्रवेश के तहत किंडरगार्टन की तर्ज पर बालवाटिका और कक्षा 1 के बच्चों को खेलों में आवश्यक अक्षर और संख्या का ज्ञान दिया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसे नए शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा। इस मॉड्यूल को एनसीईआरटी ने तैयार किया है। यह मॉड्यूल दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध है। इसमें बच्चों के लिए अक्षर, रंग, आकार और संख्या आदि सीखने के लिए दिलचस्प गतिविधियाँ शामिल है।

नई शिक्षा नीति के तहत 3 से 8 साल तक के बच्चों के फाउंडेशन स्टेज की बात कही गई है। कक्षा एक में नामांकित बच्चों के लिए विद्या प्रवेश कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य कल्याण, भाषा साक्षरता, गणितीय प्रवीणता और पर्यावरण जागरूकता से संबंधित बुनियादी दक्षताओं को विकसित करना है।

घरेलू सामान के माध्यम से रंग आकृतियों की पहचान की जाएगी।

इसमें बच्चे घर पर उपलब्ध वस्तुओं जैसे गेंद गोल है, छत चौकोर या आयताकार है, के माध्यम से रंगों, आकृतियों की पहचान कर सकेंगे। विभिन्न चीजों की प्रकृति के बारे में बताया जाएगा जैसे ठंडी, गर्म, अंधेरी-हल्की, बारिश-धूप आदि। इसी तरह सब्जियों और फलों के नाम, उनके रंगों को वास्तविक रूप से पढ़ाया जाएगा।

विद्या प्रवेश मॉड्यूल डाउनलोड करें 

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक में तीन महीने तक लगातार चलेगा 'विद्या प्रवेश' कार्यक्रम | Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji