الأحد، 18 يونيو 2023

अब आप AIS App की मदद से आसानी से फॉर्म 26AS देखें और डाउनलोड करें।

अब आप AIS App की मदद से आसानी से फॉर्म 26AS देखें और डाउनलोड करें।

भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा इस ऐप को विकसित किया गया है। इस ऐप में आयकर दाता के समस्त लेन देन प्रदर्शित होते हैं। अब आप आसानी से AIS, TIS और 26AS की समस्त जानकारी इस ऐप की मदद से देख सकते है।

ऐप लॉन्च होने से पूर्व यह विकल्प केवल आयकर विभाग की वेबसाइट पर था, जहां से आप AIS, TIS 26AS की देख पाते थे। लेकिन अब आप इस APP की सहायता से सारी जानकारी अपने मोबाइल पर ही जान सकते है।

AIS APP पर दर्ज होती हैं ये सभी जानकारियां 

  • आयकरदाता की सालाना आय।
  • आयकरदाता का बैंक बैलेंस है।
  • बैंक अथवा अन्य बचत योजनाओं में जमा किया गया कैश। 
  • आयकरदाता द्वारा अपने क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से किए गए समस्त लेनदेन।
  • आयकरदाता द्वारा बचत योजनाओं पर प्राप्त लाभांश। 
  • बचत खातों एवम अन्य जमा बचत योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज।
  • संबंधित व्यक्ति द्वारा कितने रुपए विदेश भेजे गए इन सब बातों की जानकारी इस ऐप पर दर्ज होती है।

AIS App का प्रयोग ऐसे करें -

1️⃣ सबसे पहले Google Play store से AIS ऐप डाउनलोड कीजिये। इसे आप नीचे दी गई लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

2️⃣ App ओपेन करने के बाद अपना PAN और अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) भरकर Terms & Condition वाले बॉक्स पर tick का निशान लगाकर 'PROCEED' पर क्लिक करें। 

3️⃣ अब आप इनकम टैक्स पोर्टल पर दर्ज अपना प्राइमरी मोबाइल नम्बर और Email ID डालकर 'PROCEED' पर क्लिक करें।

4️⃣ मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त OTP दर्ज करें और वेरीफाई krte हुए आगे बढ़ें।

5️⃣ अब आप अपना चार अंकों का सिक्योरिटी पिन जेनरेट करें। यह पिन आपके ऐप का पासवर्ड होगा।

6️⃣ पिन डालकर ऐप को ओपन कीजिए और Annual Information Statement (AIS) पर क्लिक कर समस्त विवरण देखें।

7️⃣ फॉर्म 26AS डाउनलोड करने के लिए ऊपर दाहिने कोने पर बने तीर के बटन पर क्लिक कीजिए, आपका फॉर्म 26AS डाउनलोड हो जायेगा। 

  • आपके पिछले तीन वित्तीय वर्ष का ब्योरा आपके सामने खुल जाएगा।
  • आप इनमें से जिस साल का ब्योरा चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें। सारी सूचना आपके सामने होगी।
  • AIS For taxpayer मे आप Tax के बारे मे जानकारी भी देख सकते है की कितना Tax Advance मे दिया है Self Assessment tax, TDS , Refund बहुत सारी जानकारी देख सकते है।

अब आप AIS App की मदद से आसानी से फॉर्म 26AS देखें और डाउनलोड करें। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji