फॉर्म 26AS आसानी से डाउनलोड करें। इस प्रोसेस से आप स्वयं डाउनलोड करें फॉर्म 26AS.
STEP 1. सर्वप्रथम आप इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने पैन और आधार की ओटीपी से लॉगिन करें।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login
STEP 2. अब आप दाहिने कोने पर दी गई तीन लाइन को टच कर करें।
STEP 3. अब आपके सामने कई विकल्प खुलकर आएंगे, आप Income Tax Returns पर क्लिक करें।
STEP 4. यहां पर अब View Form 26AS पर क्लिक करें।
STEP 5. Confirm पर क्लिक कीजिए।
STEP 6. चेक बॉक्स पर सही का निशान लगाकर Proceed पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
STEP 7. यहां पर View Tax Credit (Form 26AS/Annual Tax Statement) पर क्लिक करें।
STEP 8. अब यहां आप Assessment Year में 2023-24 सेलेक्ट करें फिर View As me HTML सेलेक्ट कर VIEW/Download पर क्लिक करें तत्पश्चात Export as PDF पर क्लिक करें। अब आपका फॉर्म 26AS खुल कर डाऊनलोड होने के लिए तैयार है।
STEP 9. आपका FORM 26AS कुछ इस तरह से दिखेगा।जिसमे आपके वेतन कटौती से लेकर TAX कटौती और बैंक सेविंग तथा FD पर मिलने वाले ब्याज का विवरण प्रदाशित होगा।