Monday 26 June 2023

अपने मोबाइल पर बिना किसी परेशानी के अपने स्थानांतरित जनपद की लिस्ट देखने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनायें..

अपने मोबाइल पर बिना किसी परेशानी के अपने स्थानांतरित जनपद की लिस्ट देखने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनायें..

1. लिस्ट अपलोड होने के बाद सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Chrome Browser ओपन करेंगे।

2. ब्राउजर ओपन करने के बाद दाहिने कोने में ऊपर बने तीन बिंदु पर क्लिक करें। 


3. अब आप Desktop साइट पर क्लिक करके ऑन कर दें।


👉 अब आपका पूरा पेज दिखने लगेगा।

नीचे 👇 दी गई लिंक को कॉपी/पेस्ट करके अपने मोबाइल के Chrome Browser में ओपन कर अपनी मानव संपदा ID और मोबाइल नंबर डालकर प्राप्त OTP से लॉगिन कर लें।

https://interdistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_inter.aspx


4. अब आप अपनी लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दाहिने कोने के तीन बिंदु पर पुनः क्लिक करके Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


5. अब नीचे वाले पेज को बायीं ओर सरकाये


6. अब आपको Print का ऑप्शन दिखाई देगा। Print पर क्लिक करें।

7. सबसे अंत में PDF पर क्लिक कर दें, आपकी लिस्ट आपके मोबाइल में Save हो जायेगी।

अपने मोबाइल पर बिना किसी परेशानी के अपने स्थानांतरित जनपद की लिस्ट देखने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनायें.. Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji