Monday 14 August 2023

राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के रिक्त 8085 पदों के लिए चिन्हित 27455 अभ्यर्थियों का अर्हता/अभिलेख परीक्षण 19 सितंबर से किया जाएगा।

राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के रिक्त 8085 पदों के लिए चिन्हित 27455 अभ्यर्थियों का अर्हता/अभिलेख परीक्षण  19 सितंबर से किया जाएगा।

राजस्व परिषद, उ0प्र0, लखनऊ के नियंत्रणाधीन राजस्व लेखपाल के कुल रिक्त 8085 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें आनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 28.01.2022 थी। प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की गयी थी ।

उक्त लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार पर राजस्व लेखपाल के पदों पर चयन हेतु अर्हता / अभिलेख परीक्षण के लिये चिन्हित 27455 अभ्यर्थियों का परिणाम दिनांक 2 मई 2023 को घोषित किया गया था।

मा0 आयोग के निर्णय के क्रम में अर्हता / अभिलेख परीक्षण हेतु चिन्हित अभ्यर्थियों का अर्हता/अभिलेख परीक्षण दिनांक 19.09.2023 से किया जाना निर्धारित किया गया है। उक्त अर्हता/ अभिलेख परीक्षण सम्बन्धी कार्य उक्त विज्ञापन / परीक्षा से सम्बन्धित मा0 उच्च न्यायालय में योजित/ विचाराधीन रिट याचिकाओं व मा० उच्चतम न्यायालय में योजित/ विचाराधीन विशेष अनुज्ञा याचिका (डायरी संख्या-24736/2023) श्रीधर यादव तथा अन्य प्रति उ0प्र0 राज्य तथा अन्य में पारित होने वाले निर्णयों के अधीन होगा।

उक्त अर्हता / अभिलेख परीक्षण से सम्बन्धित विस्तृत कार्यक्रम पृथक से प्रकाशित किया जायेगा।

(अवनीश सक्सेना) सचिव

राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के रिक्त 8085 पदों के लिए चिन्हित 27455 अभ्यर्थियों का अर्हता/अभिलेख परीक्षण 19 सितंबर से किया जाएगा। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji