Sunday 6 August 2023

परिषदीय स्कूलों में जिले के अंदर कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के म्यूचुअल ट्रांसफर की प्रक्रिया 25 अगस्त 2023 तक पूरा करने का निर्देश।

परिषदीय स्कूलों में जिले के अंदर कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के म्यूचुअल ट्रांसफर की प्रक्रिया 25 अगस्त 2023 तक पूरा करने का निर्देश।

उत्तर प्रदेश, बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में जिले के अंदर कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के म्यूचुअल ट्रांसफर की प्रक्रिया 25 अगस्त 2023 तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपना डेटा अपडेट करने के लिए बीएसए को प्रत्यावेदन देंगे और बीएसए इसे अपडेट करेंगे और 10 अगस्त तक शिक्षकों के प्रत्यावेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करें. 

कुछ शिक्षकों द्वारा पोर्टल पर अपलोड किए गए डाटा में संशोधन की मांग को देखते हुए विभाग ने स्पष्ट किया है कि संबंधित शिक्षक स्वयं उपस्थित होकर अथवा ई-मेल के माध्यम से अपना प्रत्यावेदन, अपने जिले के बीएसए को प्रस्तुत करें। इसमें बीएसए लॉगिन से सुधार करके शिक्षकों का पंजीकरण पत्र मंजूरी या रद्द करने की प्रक्रिया 10 अगस्त तक चलेगी.

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने समस्त जिलों के बीएसए को निर्देश दिया है कि इसके बाद 11 अगस्त से शिक्षक दूसरे शिक्षक के साथ अपनी जोड़ा (पेयर) बनाएंगे।

इसके लिए ओटीपी उस व्यक्ति के पास जायेगी जिसके साथ वे म्यूचुअल ट्रांसफर करा रहे हैं। ओटीपी भरने के बाद ही म्यूचुअल ट्रांसफर मान्य होगा.  शिक्षक यह कार्रवाई 12 से 21 अगस्त तक करेंगे। 25 अगस्त तक बीएसए उनके आवेदन का सत्यापन या निरस्त करेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई संपादित की  जाएगी। 



परिषदीय स्कूलों में जिले के अंदर कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के म्यूचुअल ट्रांसफर की प्रक्रिया 25 अगस्त 2023 तक पूरा करने का निर्देश। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji