Sunday 6 August 2023

Remedial Teaching : प्राथमिक/उच्च प्राथमिक कक्षाओं हेतु उपचारात्मक शिक्षण से संबंधित हिंदी विषय की समस्त संदर्शिकाएं एक जगह पाएं।

Remedial Teaching : प्राथमिक/उच्च प्राथमिक कक्षाओं हेतु उपचारात्मक शिक्षण से संबंधित हिंदी विषय की समस्त संदर्शिकाएं एक जगह पाएं।

शैक्षिक सत्र 2023-24 मे गतिविधि आधारित स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम वर्तमान सत्र के माह अप्रैल 2023 से शुरू किया जा चुका है। इस सत्र में स्कूल रेडीनेस एवं 08 सप्ताह हेतु गतिविधि आधारित कैलेंडर एवं शिक्षण संदर्शिकाएँ मुद्रति कराकर परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालयों मे उपलब्ध करने की व्यवस्था की जा चुकी है।

परिषदीय विद्यालयों के समस्त अध्यापक एवं नोडल शिक्षक प्रत्येक दिवस छात्रों के साथ कैलेंडर की गतिविधियां  नियमित रूप से संचालित करना सुनिश्चित करने के साथ, कैलेंडर की गतिविधियों के आधार पर छात्र एवं छात्राओं में पढ़ने एवं सीखने के प्रति रुचि पैदा की जाए, जिससे कक्षा के सभी बच्चे सक्रियता के साथ सीखने की प्रक्रिया मे भाग ले सकें।

अनुश्रवण एवं अकैडमिक सहयोग एआरपी (ARPs) एवं एसआरजी (SRGs) द्वारा किया जाएगा, इसके साथ ही दीक्षा पोर्टल पर नियमित रूप से गतिविधियों के ऑडियो विजुयल सामग्री एवं गतिविधि कैलेंडर को अपलोड किया जा रहा है, जिसक उपयोग शैक्षिक गतिविधियों मे किया जाएगा।


आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका



हिंदी संदर्शिका - कक्षा 1 
हिंदी संदर्शिका - कक्षा 2 Download
हिंदी संदर्शिका - कक्षा 3  Download


हिंदी संदर्शिका - कक्षा 6  Download 
हिंदी संदर्शिका - कक्षा 7Download
हिंदी संदर्शिका - कक्षा 8 Download

Remedial Teaching : प्राथमिक/उच्च प्राथमिक कक्षाओं हेतु उपचारात्मक शिक्षण से संबंधित हिंदी विषय की समस्त संदर्शिकाएं एक जगह पाएं। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji