Friday 29 September 2023

निपुण भारत आकलन ट्रैकर (कक्षा 1 से कक्षा 3) हिंदी और गणित विषय की पूरी PDF डाउनलोड करें।

निपुण भारत आकलन ट्रैकर (कक्षा 1 से कक्षा 3) हिंदी और गणित विषय की पूरी PDF डाउनलोड करें।


निपुण भारत आकलन ट्रैकर PDF CLASS 1

शिक्षण सत्र 2023-24 में कुल मिलाकर 25 सप्ताह में शैक्षणिक कार्य दिवस को पूर्ण किया जायेगा । हर सप्ताह की योजना 6 शिक्षण कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से पूर्ण की जानी है । निर्धारित सभी शिक्षण कार्य को सम्पूर्ण करने के लिए तीन कलांशो को निर्धारित किया जायेगा।



पहला कलांश : सर्व प्रथम इस कालांश में पाठ्यपुस्तक के साथ-साथ मौखिक भाषा के विकास हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा।

दूसरा कालांश : इस के संदर्भ में समझ को विकसित करने के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा

तीसरा कलांश : इस कालांश में पठन के अभ्यास को प्रवाहपूर्ण करने की योजना और अभ्यास कार्य को करना सिखाया जायेगा

नोट : प्रत्येक दिन तीनों कालांशों का कार्य पूरा होने पर आप इस ट्रैकर को भरेंगे। इस ट्रैकर की सहायता से आप अपने शिक्षण कार्य को ट्रैक कर पाएँगे।

Download निपुण भारत आकलन ट्रैकर 

निपुण भारत आकलन ट्रैकर PDF CLASS 2

अकादमिक वर्ष 2023-24 में कुल मिलाकर 25 सप्ताहों में शिक्षण कार्यों को निर्धारित किया जाएगा। हर एक सप्ताह की कार्य योजना 6 शिक्षण कार्य दिनों में ही पूरी की जानी चाहिए। हर सप्ताह के शिक्षण दिवस में भाषा शिक्षण के हेतु तीन कालांश को निर्धारित किया जायेगा ।


पहला कालांश : इस कलांश में पाठ्यपुस्तक एवं मौखिक भाषा विकास पर आधारित कार्य किया जाएगा।

दूसरा कालांश : इसमें समझ के साथ पढ़ने एवं तीसरे कालांश में पठन अभ्यास एवं प्रवाहपूर्ण पठन अभ्यास पर कार्य किया जाएगा।

तीसरा कलांश : प्रत्येक दिन तीनों कालांशों का कार्य पूरा होने पर, आप इस ट्रैकर को भरेंगे। इस ट्रैकर की सहायता से आप अपने शिक्षण कार्य को ट्रैक कर पाएँगे।

Download निपुण भारत आकलन ट्रैकर 

निपुण भारत आकलन ट्रैकर PDF CLASS 3

ट्रैकर भाषा तथा गणित कक्षा 3 हेतु वर्ष 2023-24 में कुल 25 सप्ताहों में शिक्षण कार्य किया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह की योजना 6 शैक्षणिक दिवसों में पूरी की जाएगी। प्रत्येक शिक्षण कार्य दिवसों में तीन ही कलांश का निर्धारण किया जायेगा 



पहला कालांश : इसमें में पाठ्यपुस्तक एवं मौखिक भाषा विकास पर आधारित कार्य किया जाएगा।

दूसरा कालांश : छात्रों में समझ के साथ पढ़ने एवं समझने पर ध्यान देने पर जोर दिया जायेगा।

तीसरा कालांश : इस कलांश में तीव्रता से पढ़ना और प्रवाहपूर्ण के साथ अभ्यास कार्य को कराया जाना शामिल किया जायेगा।

नोट : हर दिन के तीनों कालांशों का कार्य सम्पूर्ण होने के बाद ही आपको इस ट्रैकर को भरना होगा। इस ट्रैकर की मदद से आप सभी कार्य को आसानी से ट्रैक कर लेंगे।

Download निपुण भारत आकलन ट्रैकर 

सभी कक्षाओं के ट्रैकर एक साथ डाउनलोड करें...👇👇

📍कक्षा 1 - भाषा और गणित ट्रैकर

निपुण भारत आकलन ट्रैकर (कक्षा 1 से कक्षा 3) हिंदी और गणित विषय की पूरी PDF डाउनलोड करें। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji