Sunday 22 January 2023

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 मे किसी भी परिस्थिति में निरीक्षण दल के पुरुष सदस्य बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्राओं की तलाशी नहीं ले सकेंगे...

 लखनऊ। इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा मे किसी भी परिस्थिति में निरीक्षण दल के पुरुष सदस्य यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्राओं की तलाशी नहीं ले सकेंगे। इस बार महिला शिक्षिका ही छात्राओं की तलाशी लेंगी ताकि बिना किसी तरह के आरोप या अप्रिय विवाद के परीक्षा कराई जा सके। इसके साथ ही प्रत्येक केंद्र में आंतरिक निरीक्षण दस्ते की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

 इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस को केंद्रों में आंतरिक निरीक्षण दल का गठन सुनिश्चित करने को कहा है. प्रत्येक दस्ते में एक महिला सदस्य को भी शामिल करने को कहा गया है। निदेशक के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र परिसर में अध्ययन सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. आंतरिक निरीक्षण दल में एक महिला शिक्षिका समेत तीन सदस्यों को रखा जाएगा।

अपने सर जी डॉट इन

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 मे किसी भी परिस्थिति में निरीक्षण दल के पुरुष सदस्य बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्राओं की तलाशी नहीं ले सकेंगे... Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji